राहुल गांधी ने वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के कलपुर्जों (पार्ट्स) की खरीद में गुरुवार को नए घोटाले का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक मीडिया रिपोेर्ट के हवाले से कहा यूक्रेन के साथ 'एएन-32 डील' में रक्षा मंत्रालय के एक अफसर को करोड़ों डॉलर की रिश्वत दी गई। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया है। सफाई में कहा कि खबर में दुबई की जिस कंपनी का नाम लिया गया है, उससे सरकार या वायुसेना ने कोई करार किया ही नहीं है। राहुल ने ट्वीट में लिखा कि खुद को चौकीदार बताने वाले नरेंद्र मोदी अब भ्रष्ट अफसर पर कार्रवाई करें। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की एंटी करप्शन एजेंसी रक्षा सौदे में कथित घोटाले की जांच कर रही है। उसे मंत्रालय के अफसर को 17.5 करोड़ रिश्वत दिए जाने का शक है। एजेंसी ने इसके लिए भारत सरकार से रक्षा सौदे का ब्यौरा मांगा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2kC47D7
Friday, June 1, 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment