danik bhaskar - YOUTH BLOG

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 30, 2018

danik bhaskar

इंडोनेशिया में गुरुवार को माउंट आगुंग ज्वालामुखी फटने के बाद बाली आने-जाने वाली करीब 450 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। धमाका इतना तेज था कि ज्वालामुखी की राख आसमान में करीब दो हजार मीटर (2 किमी) ऊपर तक फैल गई। शुक्रवार सुबह एक फ्लाइट के पायलट ने हवा में 23 हजार फीट तक राख के कणों के फैले होने की शिकायत की थी। इसके बाद अधिकारियों ने बाली एयरपोर्ट को बंद कर दिया। दरअसल, ज्वालामुखी की राख प्लेन के इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही रनवे में भी प्लेन के फिसलने का खतरा रहता है। जानकारी के मुताबिक, उड़ानों के रद्द होने का असर करीब 27 हजार यात्रियों पर पड़ा है। करीब 10 भारतीय यात्री बाली एयरपोर्ट पर फंसे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MwW5Y8
इंडोनेशिया: माउंट आगुंग ज्वालामुखी फटा, आसमान में 2 किलोमीटर ऊपर तक फैली राख; बाली एयरपोर्ट में फंसे भारतीय

No comments:

Post a Comment