तीन राज्यों की 4 लोकसभा और नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। कांग्रेस महाराष्ट्र की पलूस कडेगांव विधानसभा सीट बचाने में कामयाब रही है। यहां से विश्वजीत पतंगराव कदम को निर्विरोध चुना गया है। कैराना (यूपी) से रालोद और पालघर (महाराष्ट्र) लोकसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा, पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस और प.बंगाल की महेशतला सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आगे चल रही है। मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस की मियानी डी शीरा जीत गईं। लोकसभा सीटों में- उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर, भंडारा-गोंदिया और नगालैंड सीटें शामिल हैं। कैराना समेत 3 लोकसभा सीटों के 123 बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतों के चलते 30 मई को दोबारा मतदान कराया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J3OQps
Thursday, May 31, 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment