कर्नाटक में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात; एनडीआरएफ की टीम तैनात, रेड अलर्ट जारी - YOUTH BLOG

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 30, 2018

कर्नाटक में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात; एनडीआरएफ की टीम तैनात, रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उदुपी के तटीय जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। कर्नाटक के मंगलोर में कई इलाकों में भारी बारिश के चलते घुटनों तक पानी भर गया। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में मेकुनु चक्रवात समुद्री जिलों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने यहां के तटीय इलाकों में बुधवार को भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए स्कूल, अन्य शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद हैं। गृह मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा करते हुए यहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कुछ अतिरिक्त टीमों को राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करने के लिए भेजा है। नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने भी कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही तमिलनाडु के भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2GZg6U9

No comments:

Post a Comment